7 अगस्त,गुवाहाटी ।
रक्षा बंधन के पावन उत्सव पर अस्मिता फाउंझेशन की सद्स्यों ने सोमवार को जालुकबाड़ी के लंकेश्वर स्थित चिल्ड्रेन होम के बच्चों के संग रक्षा बंधन का उत्सव परंपरागत रूप से मनाया। अस्मिता फाउंडेशन और सेंटर फार सोशल डेवलपमेंट एंड रेसेसर्च फाउंडेशन नई दिल्ली (सीएसडीआर फाउंडेशन) के संयुक्त प्रयास से रक्षा बंधन का उत्सव मनाया गया। अस्मिता फाउंडेशन की सभी सदस्यों ने मिलकर बच्चों को राखी बांधने के साथ ही रक्षा बंधन के महत्व के बारे में बच्चों को समझाया। इस मौके पर सीएसडीआर फाउंडेशन के संचालक विवेक शर्मा ने गुवाहाटी और पूरे भारतवर्ष के बच्चों को शुभकामनाओं का संदेश भेजा है। इस अवसर पर उपस्थित थे अस्मिता फाउंडेशन की अध्यक्ष देवजानी पाटिकर, सचिव सुदेषा धर तथा अन्य सदस्याएं मौजूद थीं।
Post A Comment:
0 comments: