भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने एक साथ रिकॉर्ड 20 उपग्रहों का प्रक्षेपण कर देश के अंतरिक्ष इतिहास में आज एक नया अध्याय जोड़ दिया। इसरो के अध्यक्ष एस. किरण कुमार ने सभी 20 उपग्रहों के सफलता पूर्वक उनकी यथेष्ट कक्षाओं में स्थापित करने की पुष्टि की और वैज्ञानिकों को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। मिशन निदेशक उन्नीकृएक कहा कि इस प्रक्षेपण के साथ ही इसरो ने एक और महत्वपूर्ण मुकाम हासिल कर लिया है। 



उन्होंने कहा कि मैं पूरी टीम के प्रति दिल से आभार व्यक्त करता हूं। हम अधिक से अधिक पेशेवराना कार्यशैली अपनाते जा रहे हैं। हमें खुशी है कि हम अपने ग्राहकों को विश्वस्तरीय सेवा देने में सफल रहे हैं। कुमार तथा अन्य वैज्ञानिकों की मौजूदगी में यहां सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के दूसरे लांच पैड से सुबह 9.26 बजे ध्रुवीय प्रक्षेपण यान पीएसएलवी-सी34 जैसे ही 20 उपग्रहों को लेकर अंतरिक्ष के लिए रवाना हुआ, नियंत्रण कक्ष में वैज्ञानिकों की निगाहें कंप्यूटर स्क्रीनों पर जम गईं। जैसे ही मिशन पूरा होने का संकेत मिला सभी खुशी से झूम उठे। वैज्ञानिकों ने एक-दूसरे को बधाई दी।
Next
Newer Post
Previous
This is the last post.

Post A Comment:

0 comments: