रेप के आरोप में जेल में बंद आसाराम की संपत्ति को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, आसाराम की दो हजार तीन सौ करोड़ रुपए से भी ज्यादा की कथित अघोषित संपत्ति की खबर सामने आई है।
खबर के मुताबिक, आयकर विभाग की जांच में सामने आया है कि आसाराम बापू के पास 2300 करोड़ रुपए की अघोषित संपत्ति है। इस आधार पर आयकर विभाग ने आसाराम के चैरिटीबल संस्थानों को टैक्स में दी जाने वाली राहत को बंद किए जाने की सिफारिश की है। आयकर विभाग की जांच में दावा किया गया है कि आसाराम की संस्थाओं की तरफ से बेनामी निवेश, समर्थकों के रियल एस्टेट, म्यूच्युअल फंड, शेयर, किसान विकास पत्र, और जमा खातों के जरिए कई करोड़ रुपए को बाजार में लगाया गया है।
धार्मिक संस्थाओं को आयकर की नियम 80 जी के तहत छूट मिलती है। वहीं इन संस्थाओं को चंदा, दान के साथ ही अपने समर्थकों के साथ घरेलू कारोबार में मदद की इजाजत होती है। आसाराम पर अपने समर्थकों के लोन स्कैम की भी चर्चा है।
Post A Comment:
0 comments: