गौ रक्षक तो अपनी जान जोखिम में डालकर गौ वंश की रक्षा करते हैं और उनकी सेवा का उचित इंतजाम भी कराते हैं। अस्सी प्रतिशत गौ सेवकों को असामाजिक तत्व कह देना और रात का बदमाश कह देना तो हिन्दू समाज और गोभक्तों के गाल पर जोरदार तमाचा मारने जैसा है। माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अस्सी प्रतिशत भारत के लोगों के दिलों को गहरे तक दुखा दिया है। उनको जल्द से जल्द इस ब्यान को मुकमल करना होगा। नहीं तो आने वाले समय में देश व्यापी आंदोलन के लिए तैयार रहें ।
(Source: IBN7)



Post A Comment:

0 comments: