हाल फिलहाल में गौ रक्षकों पर प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणी का प्रखर रूप से विरोध करने से चर्चा में आये पवन पंडित ने इसी मुद्दे पर विहिप नेता प्रवीण तोगड़िया की १३ अगस्त की भावुक प्रेस वार्ता पर बीजेपी के लिए डेमेज कंट्रोल करने की कोशिश का आरोप लगाते हुवे अपने अंदाज में बीजेपी, विहिप और संघ को घेरते हुवे कहा :- प्रवीण तोगड़िया जी आपको बड़ी देर में रोना आता है । हिंदुओं का अपमान तो धर्म निरपेक्ष मोदी ने 7 दिन पहले किया था और आपको रोना आज आ रहा है । क्या इतने दिन आप रोने का अभ्यास कर रहे थे । बंद करो ये हिंदुओं को इस्तेमाल करने वाली राजनीति । हमें सब समझ आता है बीजेपी आपके माध्यम से डेमेज कंट्रोल करने की कोशिश कर रही है ।। लेकिन अब बहुत देर कर दी आते आते । अब तो 2019 का सपना भी मत लेना ये 80% हिन्दू जिनको आपके नेता ने गुंडा और दुकान चलाने वाला कहा है वो 2017 में ही आपका अस्तित्व आपको दिखा देंगे । जब हम समस्त हिन्दू गौ सेवक चिल्ला चिल्ला कर कह रहे थे कि मोदी डोजियर हमारा नहीं गौ तस्करों का बनाओ ।। 
मोदी मुद्दा गौ रक्षक नहीं बल्कि गौ हत्या है ।।
मोदी गुस्सा गौ रक्षक पर मत करो बल्कि गौ तस्कर पर करो ।
मोदी गाय प्लास्टिक खाने से मरती है लेकिन इसलिए नहीं की गौ रक्षक देश में हैं बल्कि इसलिए मरती है क्योकि आपने लाखों एकड़ गोचर भूमि अपने व्यवसायी मित्रों से वापस नहीं ली ।
इसलिए भी मरती हैं क्योकिं आपने दो साल में भी केंद्र में कोई कानून नहीं बनाया ।।
इसलिए प्लास्टिक खाकर भी मरती हैं क्योकि आप चारा खाने वाले लालु प्रसाद की तरह धर्म निरपेक्ष बन रहे हैं । लेकिन आप कहतें है कि कत्लखाने में कम कटती हैं तो क्या मोदी आप कत्लखानों में अधिक गाय कटवाना चाहते हैं । आखिर आपकी मनसा क्या है। आप मॉस निर्यात में भारत को प्रथम स्थान पर तो ले गए अब ओर क्या करना चाहते हैं। इन सब के बीच प्रवीण तोगड़िया की प्रेस वार्ता का जिक्र करते हुवे पवन पंडित के कहा कि तोगड़िया साहब के घड़ियाली आसुं तब क्यों सूख गए थे जब विश्व हिन्दू परिषद् और संघ ने ब्यान देते ही मोदी की पीठ थपथपा दी थी फिर अब हमारे विरोध का समर्थन करके अपनी राजनीति बचाने की नाकाम कोशिश की क्या जरूरत आन पड़ी । और आगे बीजेपी पर कटाक्ष करते हुवे कहा कि हमने पहले ही कह दिया था अब बीजेपी हिंदुत्व की राजनीती नहीं करना चाहती इसीलिए मोदी ने गौ सेवा प्रकोष्ट भी बीजेपी से भंग कर दिए लेकिन हिंदुत्व के लिए , हिंदुओं के सम्मान के लिए और गौ रक्षा के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी।

Post A Comment:

0 comments: